सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी,
पंचकूला -नेपाली वेलफेयर सोसाइटी (रजि)भारत का 11 वां स्थापना दिवस गीता भवन सेक्टर 11 पंचकूला में धूमधाम से मनाया गया । राष्ट्रीय एव स्थानीय कलाकार व बाल- बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया । वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया । कक्षा 10 वीं 12वीं में अव्वल नंबर से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । डॉक्टर, इंजीनियर, सीए की डिग्री हासिल करने वाले होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तरुण भंडारी सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वरिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ विनोद शर्मा, मुकेश कुमार विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए । मुख्य अतिथि के द्वारा विक्रांत संवत 2080 का कैलेंडर विमोचन किया गया ।
सोसायटी की ओर से मुख्य अतिथि का मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया, कि प्रवासी नागरिकों को उचित सुरक्षा मिले, साथ ही पंचकूला व आसपास के इलाके में नेपाली भवन हेतु भूमि / प्लाट दिया जाए, ताकि ट्राइसिटी में एक नेपाली भवन बन सके ।कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद शर्मा , चेयरमैन प्रेम प्रसाद संतोषी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित आम नागरिक उपस्थित रहे ।सोसायटी के सचिव खेम नाथ शर्मा व प्रेस सचिव नील प्रसाद शर्मा ने बताया कि भारत नेपाल मैत्री संबंधों को और मजबूत करने के लिए वेलफेयर सोसाइटी निरंतर कार्य करती रहेगी ।
# Contact us for News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
1531850cookie-checkनेपाली वेलफेयर सोसाइटी का 11 वां स्थापना दिवस गीता भवन सेक्टर 11 पंचकूला में मनाया गया