महिलाऐं पुरुष प्रधान समाज में आज भी चक्की की तरह पीस रही है -अनीता शर्मा

Loading

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन पंजाब में श्री दिनेश सुंदरियाल के दिशा निर्देश में तेजी से अपने पैर पसार रही है और ख़ासकर इंटक महिला पंजाब प्रदेशाध्यक्ष महिला अनीता शर्मा की रहनुमाई में सैंकड़ों महिलाऐं हर जिले से शामिल हो रही है।

लुधियाना में अनीता शर्मा ने जसविंदर कौर को पंजाब महिला उप प्रधान का नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आज महिलाऐं पुरुष प्रधान समाज में चक्की की तरह पीस रही है। वे घर में चौबीस घंटे काम करने के बाद भी उन्हें इसका पुरुष प्रधान समाज में सम्मान नहीं मिलता। पुराने समय की भांति आज भी  महिलाओं को भोग की वस्तु समझा जा रहा है उन्हें घर में ही बंद रखा जाता है। अगर आज महिलाऐं घरों की चार दिवारी से बाहर निकलकर पुरुषो के बराबर कार्य करने लगी है तो समाज में उन्हें पूर्ण सुरक्षा और  वेतन नहीं मिलता।

अनीता शर्मा ने आगे कहा कि अब समय आ गया है महिलाऐं अपने हक़ के लिए स्वयं संघर्ष करेंगी और देश व परिवार की उन्नति, सुख समृद्धि के लिए राजनीति में शामिल होकर नेक कार्य करेंगी।

1190cookie-checkमहिलाऐं पुरुष प्रधान समाज में आज भी चक्की की तरह पीस रही है -अनीता शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!