![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के आवहान पर सैंकड़ो श्रावकों ने वीरवार को देश भर के 300 अलग अलग शहरों में एक ही समय पर 2 करोड़ 60 लाख, 92 हजार 820 से अधिक नवकार मंत्रो का जाप कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में उपस्थिति दर्ज करवाई। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कुलदीप सुराना ने प्रैस को जारी बयान के माध्यम से दी।

कुलदीप सुराना ने बताया कि तेरापंथ समाज ने आज अधिशास्था आचार्य महाश्रमण जी के दिशा निर्देशों पर चलते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आज 300 से अधिक स्थानों पर एक साथ 2,60, 92820 से अधिक कल्याणकारी नवकार महामन्त्र के जाप का नियमानुसार व विधि पूर्वक उच्चारण किया गया7 परिषद के स्वयंसेवकों के नाम पहले से, एक साथ एक लाख से अधिक युनिट रक्तदान करने व दूसरा एक साथ आंखो की जांच करने के दो रिकार्ड ग्रीनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में भी अंकित है । उन्होने बताया कि तेरा पंथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भलावत व महामंत्री विमल जी कटारिया व काक्र्रम के संयोजक श्री तरीन मेहता जी मार्ग दर्शन में इस काक्र्रम का आयोजन किया गया । ध्यान रहे की ये संगठन समाजिक गतिविधियों में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कुलदीप जैन सुराना व प्रांतीय प्रभारी आशु जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में पंजाब राज्य से 36 स्थानों पर स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् व उनकी सहयोगी तेरापंथ सभाओ , व महिला मंडल सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में एक समय पर 1638620 मंत्रो का जाप कर योगदान दिया।