ड्राइवर को टैक्स कर्मी बताकर 20 टन 1 क्विंटल 40 किलो सरिया से भरा हुआ लूट का निशाना बनाने दो आरोपियों को पुलिस ने ट्रक समेत किया गिरफ्तार

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना  1 अप्रैल (सत पाल  सोनी ) : प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते ज्वाइंट सीपी (सिटी) दीपक पारीक, एसीपी सेंट्रल वरयाम सिंह और डिविजन तीन प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि बीते रविवार को थाना डिवीजन तीन पुलिस ने बीते रविवार को समराला चौंक स्थित सरिये से भरे ट्रक के ड्राइवर को फर्जी पुलिस कर्मी संग टैक्स कर्मी बताकर लूट का निशाना बना ट्रक लेकर फरार होने की वारदात को सुलझाते हुए चार मेम्बरी गिरोह का पर्दाफाश कर दो को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से उक्त ट्रक व भीतर पड़ा 20 टन 1 क्विंटल 40 किलो सरिया और एक सिपाही की पुलिस वर्दी वह बूट और बेल्ट बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी किराएदार गांव रणीके अमृतसर और लाल सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी गांव भुल्लर अमृतसर के रूप में है।

प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते ज्वाइंट सीपी (सिटी) दीपक पारीक, एसीपी सेंट्रल वरयाम सिंह और डिविजन तीन प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि बीते रविवार को उक्त आरोपियों द्वारा घटना का शिकार ट्रक ड्राइवर अमर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह मंडी गोबिंदगढ़ लोहा बाजार ट्रक में सरिया लोड करके लेकर आ रहा था। शनिवार की रात वह समराला चौंक में ही रूक गया और ट्रक में ही सो गया। देर रात साढ़े तीन बजे के करीब अमेज होंडा कार में सवार चार अज्ञात आरोपी उसके पास आए जिन्होंने उसे टैक्स विभाग के कर्मी बताया। जिन्होंने उससे लोड सामान की बिल्टी मांगी ओर उसके देने पर आरोपियों ने पास रख ली।फिर एक सिपाही के लिबाज में आरोपी ने पिस्तौल जैसी वस्तु दिखाकर कार में बिठा दिया।राणा नाम का व्यक्ति उसका ट्रक लेकर चला गया और उक्त बाकी तीनों आरोपी उसे गाड़ी में बिठा कर लुधियाना शहर के चक्कर लगाते हैं।अधिकारियों समक्ष पेश करने का डरावा देते सुबह छह बजे उसे घटनास्थल पर छोड़ गए।जहां उसने देखा उसका ट्रक मौजूद नही है। जिसके बाद उसने अपने मालिकों को फोन कर उक्त घटना से अवगत कराया।साथ ही पुलिस को सूचना की। जिसके बाद थाना प्रभारी सहित चौकी धरमपुरा के इंचार्ज गुरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच चौंक व आसपास लगे सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।जिसके बाद मामला सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी राणा को ट्रैप लगाकर गोराया एरिया से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बयास पुल नजदीक गांव गोइंदवाल से लूट किया सरिया से भरा ट्रक बरामद किया। इसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों का खुलासा किया।पुलिस ने रेड कर लाल सिंह को अमृतसर घर से काबू कर लिया जिसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की सिपाही की वर्दी बूट बेल्ट बरामद किए। वहीं दो अन्य जिनमें वारदात में कार का इस्तेमाल करने वाला गाड़ी संचालक अमनदीप सिंह उर्फ भोलू और गुर इकबाल सिंह उर्फ रूपा दोनों अमृतसर निवासी हैं जिन पर पहले भी आधा दर्जन चोरी,लूट, नशा तस्करी व आबकारी के मामले दर्ज हैं काबू कर लिया ।


इंस्पैक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं जो नशा पूर्ति के लिए लोहे से भरे लोड ट्रकों को निशाना बनाते हैं और लूट कर फरार हो जाते हैं। जिसके बाद आरोपी लूट व चोरी किया सामान गोइंदवाल झबाल सहित उसके आसपास के एरिया में बेचकर नशा खरीद उसका सेवन करते हैं। आरोपियों ने पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया है। फर्जी पुलिस के लिबास में गिरफ्तार अपराधी लाल सिंह को न्यायालय में पेश कर खुलासों के लिए 2 दिन का रिमांड हासिल है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम में लगातार छापेमारी में जुटी है। जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे सामने आने की संभावना है।

66340cookie-checkड्राइवर को टैक्स कर्मी बताकर 20 टन 1 क्विंटल 40 किलो सरिया से भरा हुआ लूट का निशाना बनाने दो आरोपियों को पुलिस ने ट्रक समेत किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!