![]()

जालंधर 4 जनवरी ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आऊटरीच ब्यूरो जालंधर ने आई.सी.डी.एस. कार्यालय के सहयोग से आज सामुदायिक केन्द्र रणजीत नगर में ट्रांसर्फोमिंग इंडिया के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण’ पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि समाज में लड़कियों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर समाज में अपनी सेवाएं दे रही हैं। नरेन्द्र सिंह ने लोगों से बेटियों को शिक्षित कर उनके प्रति अपनी सोच में बदलाव लाने का आह्वान किया।
फील्ड आऊट रीच ब्यूरो जालंधर के उप निदेशक प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण’ पर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार जरूरी है ताकि सभी मिल कर स्वस्थ समाज बनाने में अपना योगदान दे सकें। इस जागरूकता शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी जी.एस. रंधावा ने पोषण और सुपरवाईजर सतबीर कौर ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण’ अभियान पर विस्तार से जानकारी दी।