नई दिल्ली , 15 मई ( चढ़त पंजाब दीं ) : कोविड-19, कोरोना जैसी घातक वायरस देश ही नहीं, पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार, विभिन्न संस्थाएं, डाक्टर, पुलिस प्रशासन अहम रोल निभा रहा है। पत्रकारिता जगत में भी पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे है। पूरे देश में पत्रकार रिपोर्टिंग के साथ-साथ अपनी सेवाएं देकर राहत पहुंचाने का भी काम कर रहा है।कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग घरों में थे वहीं पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बगैर रिपोर्टिंग करते रहे हैं, कुछ ऐसे ही पत्रकारों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ‘‘वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया’’ ने ‘‘चैनल88 न्यूज़’’ के एडिटर रिंकू कुमार को कोरोना योद्धा की उपाधि देते हुए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है।
‘‘वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया’’ के राष्टीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने कहा कि देशभर के पत्रकार इस समय अपनी जीवन को संकट में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे है। कई पत्रकार सेवा कार्यो जैसे मास्क व सेनेटाइजर का वितरण, जरूरतमंद को भोजन व राशन, उपलब्ध करवाने के कार्यों में दिनरात लगे हैं। संगठन ने फैसला लिया कि इस तरह के कार्यो में लगे साथियों को कोरोना योद्धा मीडियाकर्मी का सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा, संगठन का ये सौभाग्य है कि यूनियन ऐसे योद्धाओं को ‘‘कोरोना वॉरियर्स’’ के सम्मान से सुशोभित कर रहा है।