October 3, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
गीतांजलि क्लब ने करवाया करवा क्वीन कांनटैस्ट
हंबड़ा रोड स्थित गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से करवा चौथ के अवसर पर गीतांजलि क्लब में करवा चौथ मनाया । इस समारोह की शुरुआत तंबोला से हुई। इस समारोह का मुख्य आकर्षण दो आयु समूहों में करवा-ए-क्वीन प्रतियोगिता करवाई गई। मॉडलिंग में 45 वर्ष से कम ( 15 प्रतिभागी ) , 45 वर्ष से अधिक ( 15 प्रतिभागी ) और साथ ही लकी ड्रा , प्रश्नोत्तर दौर और कई अन्य गेम भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थे। मॉडलिंग में 45 वर्षों से कम में करवा क्वीन रेनू कपूर , प्रथम रनर अप रजनी बांगिया , द्वितीय रनर अप भूमिका,बेस्ट वाक मनीषा कपूर,बेस्ट स्माइल बिंदु,बेस्ट डीसेंट रूपल , 45 वर्ष से अधिक करवा क्वीन एकता बहल,प्रथम रनर अप शीतल,द्वितीय रनर अप अचला गुप्ता , बेस्ट स्माइल गीता धीर , बेस्ट ड्रेस अप किरण विजेता रही। सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस मौके श्रीमती आदर्श कुंद्रा,डॉ श्रीमती जे बिंद्रा, आदर्श जस्सल , श्रीमती करुणा,श्रीमती ज्योति चोपड़ा , जतिंदर वालिया,डॉ अचला गुप्ता,श्रीमती सुधा महाजन , श्रीमती नीरू सिंगला,प्रधान श्रीमती अंजू शर्मा ,सैक्ट्री श्रीमती सुरजीत नागपाल आदि ने प्रेरणा टीम के प्रयासों की सराहना की।इस तरह गीतांजलि ने पूरे उत्साह के साथ करवा चौथ मनाया।
दुगरी फेस टू क्षेत्र में  करवा चौथ के अवसर पर सुहागन महिलाओं ने  मनाया
करवा चौथ के अवसर पर दुगरी फेस टू क्षेत्र में सुहागन महिलाएं एकत्रित हुईं और पार्क में पूजा-अर्चना कर सुहागनों ने एक-दूसरे के साथ थालिया तोड़ा और अपने-अपने परिवारों में सुखी वैवाहिक जीवन तथा पति के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की. जिसमें मोनिका, शरिया बागा, अंजू बंसल, ज्योति बागा, चेरी खरबड़ा ने कहा कि वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चांद को देखते हुए कैंडल लाइट डिनर करती हैं।
डैजलिंग किट्टी ग्रुप की ओर से करवाया गया करवा चौथ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
 डैजलिंग किट्टी ग्रुप की अध्यक्ष गुरमीत वालिया द्वारा लेक होम व्यू पर करवा चौथ थीम किटी का आयोजन किया गया।इस पार्टी में सभी ने बहुत आनंद लिया। इस पार्टी में पुराने सदस्यों को उपहार भी दिए गए।इस पार्टी में सभी महिलाओं ने तंबोला गेम खेला। इस पार्टी में सभी महिलाएं अच्छी तरह से तैयार होकर आई हुई थी। सभी महिलाओं ने मांडलिंग , नृत्य किया और बहुत आनंद लिया। सभी महिलाओं ने  करवा चौथ थीम पर खूब डांस किया।
रख बाग में करवा चौथ का फंक्शन सेलिब्रेट किया
आज रख बाग में करवा चौथ का फंक्शन सेलिब्रेट किया गया जिसका आयोजन नीरू मित्तल ओर जुगल अरोड़ा ने किया, करवा चौथ से संबंधित गेम्स खिलाई गई उसी थीम पर डांस और गाने चलते रहे। बापूजी फूड की तरफ से गिफ्ट बाँटे गए पक्षी सेवा सोसायटी के प्रधान अशोक थापर और उनकी टीम ने सबका स्वागत किया।
एल्डेको कॉलोनी में धूम धाम से मनाया गया करवा चौथ का त्योहार मनाया

एल्डेको कॉलोनी में धूम धाम से मनाया गया करवा चौथ का त्योहार मनाया गया।ज्योति गुप्ता, सपना कन्सरा, पूनम विज, मनमीत क़ौर, दामनी गुप्ता, तन्वी गुप्ता ने मांडलिंग , नृत्य किया और बहुत आनंद लिया।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
131170cookie-checkलुधियाना में  सुहागन महिलाओं ने  मनाया करवा चौथ
error: Content is protected !!