December 22, 2024

Loading

लुधियाना 21 जून (मैहरा ) :आज व्हाइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी की फाऊंडर प्रेसिडेंट डॉ: मीना चड्ढा की तरफ से  चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा सैक्टर 37 चंडीगढ़ के चेयरमैन एन आर मैहरा प्रधान औम प्रकाश मैहरा को कश्यप राजपूत समाज के लिए होमियोपैथी दवाई निशुल्क दी।यह दवाई इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं । इस दवाई को किसी भी उम्र में ले सकते हे  यह तीन दिन सुबह एक बार चार पांच गोलियां लेनी है खाली पेट फिर ऐसे ही अगले महीने लेनी है ।यह दवाई कोरोना महामारी में Govt.of Ayush की तरफ से  Recommend की गई है ।अगर किसी इंसान को दवाई की जरूरत हो तो वह डॉ: मीना चड्ढा जी  से व्हाइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से निशुल्क ले सकता है। दवाई लेने के लिए डॉ: मीना चड्ढा 9781004955 समपर्क करे चंडीगढ़ कश्यप राजपूत समाज डॉ: मीना चड्ढा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं किया गया ।

60430cookie-checkव्हाइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी की फाऊंडर व प्रेसिडेंट डॉ: मीना चड्ढा की तरफ से  चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा को होमियोपैथी दवाई निशुल्क दी
error: Content is protected !!