चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , (सत पाल सोनी ) : एक निजी चैनल की महिला पत्रकार के साथ बीजेपी नेता हरजीत सिंह गरेवाल द्वारा घटिया शब्दावली बोलने पर यूनाइटिड प्रैस कल्ब उसकी निंदा करता है। यूनाइटिड प्रैस कल्ब की तरफ से मांग की जाती है कि गरेवाल जल्द से जल्द महिला पत्रकार से इस घटिया शब्दावली को लेकर मांफी मांगे या फिर गरेवाल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यूनाइडिट प्रैस कल्ब के चेयरमैन मुनीष अत्री और जनरल सेक्रेटरी मुकेश गौतम ने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंब है जोकि लगातार समाज की सेवा करने में जुटा हुआ है। पत्रकारिता में महिला पत्रकारों का भी अहम योगदान है। इसके साथ ही हमारे देश में महिलाओं का बहुत अधिक सम्मान किया जाता है लेकिन समाज के कुछ ऐसे नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। यूनाइटिड प्रैस कल्ब की तरफ से मांग की जाती है कि गरेवाल के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यूनाइटिड प्रैस कल्ब के सभी सदस्य इसकी निंदा करते हैं।