चढ़त पंजाब दी
लुधियाना (सत पाल सोनी/रवि वर्मा), शेरपुर कलां लुधियाना में अखिल भारतीय अंसगठित कामगर कांग्रेस लीडरशिप डवलपमेंट डिपार्टमेंट पंजाब के कॉर्डिनेटर हरीश राणा (आशु ) की अध्यक्षता में गरीब मजदूरों के ई श्रमिक कार्ड बना कर दिए गए।अखिल भारतीय अंसगठित कामगर कांग्रेस के वाईस चेयरमैन डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कामगार व्यक्तियों के लिए हमारे संगठन के द्वारा निस्वार्थ सेवाभाव से कामगारों के लिए -ई-श्रम कार्ड बना कर दिए जा रहे है।
पंजिकरण के लिए असंगठित श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए एवं वह व्यक्ति ईएसआई,ईपीएफ, एनपीएस का सदस्य ना हो तथा साथ ही आयकरदाता नहीं होना चाहिए। ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज के रुप में आधार कार्ड व आधार से लिंक मोबाइल नम्बर तथा बैंक अकाउंट व नोमिनी की जन्मतिथि होना अनिवार्य है।
895100cookie-checkअंसगठित कामगरो के ई श्रमिक कार्ड बनवाये गए