December 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना , (सत पाल  सोनी ) :  चंडीगढ़ रोड स्थित जमालपुर अर्बन स्टेट के राजीव गांधी कॉलोनी में रहते मनचले आशिक ने एक तरफा प्यार में एक अपनी प्रेमिका के 2 बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुद भी फंदा लगा की खुदकुशी कर लीमोके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैचंडीगढ़ रोड स्थित जमालपुर अर्बन स्टेट के राजीव गांधी कॉलोनी में एक प्रवासी क्वाटरों में रहते मनचले आशिक ने साथ के कमरे में रहने वाली विवाहित औरत को रोजाना तंग कर शादी के लिए मजबूर किया और उसके मना करने के बाद उसके बच्चों को मार खुद आत्महत्या कर ली

पीड़ित महिला ने कहा कि पास के क्वार्टरों में रहने वाला नौजवान उसे रोजाना तंग परेशान करता था और शादी के लिए मजबूर करता थाउसने कई बार विरोध किया और मकान मालिक को भी इस बारे में बताया लेकिन आज उसने कमरे में बंद कर बच्चों का चाकू से गला काट उन्हें मौत के हवाले कर दिया और खुद भी आत्महत्या कर लीएसीपी रुपिंदर कौर सरा ने कहा कि दोनों बच्चों व मिरतक व्यक्ति की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भेज दिया गया है   आगे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

65460cookie-checkएक तरफा प्यार के चलते  मनचले आशिक ने प्रेमिका के दो बच्चों की ली जान और खुद को भी लगाया फंदा
error: Content is protected !!