लुधियाना, (ब्यूरो) : लुधियाना में शिव सेना नेता अमित अरोड़ा पर जानलेवा हमले के बाद अब देश विरोधी ताकतों ने शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष व हिन्दू नेता बिट्टू गुंबर को पहले अज्ञात नंबर से मोबाइल पर सनातन धर्म के प्रचार से दूर रहने और फिर बीच रास्ते रोककर हिन्दू हितों की बात करने पर धमकियां दी गई। बिट्टू गुंबर ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि विदेशों में बैठे खालिस्तान सर्मथक आंतकी पंजाब में सनातन धर्म के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हिन्दू नेताओं पर एक के बाद एक गोलियों की बौछार कर उन्हें भयभीत कर रहे हैं। दूसरी तरफ से पंजाब पुलिस के अधिकारी हिन्दू नेताओ पर हो रहे जानलेवा हमलों को गंभीरता से लेने की बजाए उन्हें विवाह शादी की घटनाओं,आपसी रंजिश व लेन-देन के मामलों से जोडक़र प्रत्यक्ष तौर पर आंतकियों की मदद कर उन्हें हिन्दुओं पर हमलों के लिए प्रोत्साहित कर रहें है।
बिट्टू ने चेतावनी भरे लहजें में आंतकी ताकतों को खुला चैलेंज किया कि अगर उनमें दम है तो वह उनके आमने-सामने आकर बात करें, न कि फोन पर कायरों की तरह उन्हें जान से मारने की धमकियां दे। हिन्दू नेता ने दो टूक शब्दों में राज्य सरकार व पंजाब पुलिस के डीडीपी से कहा कि अगर हिन्दू नेताओं की सुरक्षा में जरा सी भी चूक हुई तो पंजाब के हालात बद से बदतर हो जाऐंगे। जिसकी जिम्मेंदारी राज्य सरकार व पंजाब पुलिस की होगी। इस अवसर पर गुरविन्द्र सिंह,कमल शर्मा,जौनी वर्मा,जसकरण सिंह व विक्की सैनी सहित अन्य भी उपस्थित थे।