Categories Hindi NewsRATION DISTRIBUTIONSUPPORT NEWS

एशियंस की टीम ने 31 परिवारों को दिया राशन, बीते 56 महीनों से जारी है यह सेवा

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(सत पाल सोनी) – वॉयस ऑफ एशियंस एंव एशियन क्लब इंटरनेशनल की टीम द्वारा 56 वां राशन वितरण आज इस के प्रमुख ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में सराभा नगर में आयोजित किया गया। इस मौके पर बेहद जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को महीने भर के 1200 ₹ के राशन के अंतर्गत कुल 24 चीजें भेंट की गई। आए हुए अतिथियों को फलों के पौधों के साथ सम्मानित किया गया।
साथ ही मिठाइयों से करवाया गया मुंह मीठा
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथियों बलबीर कौर व जसबीर सिंह ने सभी का मिठाइयों से मुंह मीठा करवाया।उनकी बेटी कनाडा से रमनप्रीत कौर बसरा का सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया गया।
जसवीर सिंह की शायरी व गीतों ने माहौल को आनंदित कर दिया। एशियंस के सीनियर पैटर्न अशोक धीर ने अपने गीत व शब्दों से सभी का मनोरंजन किया। विख्यात आर्टिस्ट व रिटायर्ड प्रिंसिपल जसप्रीत मोहन सिंह खुराना ने एक बार फिर कला प्रदर्शन करके माहौल को बेहद सुंदर रुप दिया। कृपाल सिंह सहारा ने सभी को लड्डू खिलाए, जबकि मलकीत सिंह मालड़ा ने बाहर के शहरों से आई महिलाओं को कुलचे-चने खिलाए।दविंदर बिट्टा का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का चैनल पर लाइव वंदना व शीतल द्वारा किया गया, जबकि विशेष सहयोग रहा आरती सिंह, राजविंदर कौर, अमनजोत व पूजा का। मीडिया की तरफ से कवरेज करने पहुंचे विकास भांबरी व सिमरन का अंदाज निराला था।एशियंस के प्रमुख सुखमिंदर सिंह ने अमेरिका से सुरेंद्र कौर, डॉ रणजीत सिंह ढिल्लों ; कनाडा से रमनप्रीत बसरा व विख्यात गुप्त दानी भाजी ; ऑस्ट्रेलिया से रमनदीप सेखों, मुंबई से बलदीप सिंह, पटियाला से कृष्णा ठाकुर, जगराओं से रोजालरीत व लुधियाना से अशोक धीर, विपिन जैन, विनय जैन, श्रुति खरबंदा, जॉन, राहुल – हरप्रीत – सहज, कुलदीप सिंह – जसवीर कौर, दीपक, जगजीत सिंह ,संध्या सोनी, संजीव जिंदल, अमरजीत सिंह जी, स्वर्गीय संतोष जी, ममता सिंह, आकांक्षा – निखिल, मुस्कान सिंह व गुप्त दानी का राशन व एशियंस की अपील पर बहुत से लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद किया।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601 
132720cookie-checkएशियंस की टीम ने 31 परिवारों को दिया राशन, बीते 56 महीनों से जारी है यह सेवा
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)