December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(वारिस) – पंजाब में शुक्रवार जुम्मे की नमाज़ अदा करने के बाद अलग अलग हिस्सों में मुस्लिम भाई चारे के लोगो ने मुहम्मद साहब के ऊपर हुई गलत टिप्पणी को लेकर अपना रोष ज़ाहिर किया। लुधियाना के गुरु हरगोबिंद नगर न्यू कुंदन पूरी मस्जिद हजरत बेलाल के बाहर भी धरना प्रदर्शन कर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारे लगाए गए जिसमे हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई चारे में रोष पाया गया।बताते चलें के पैगंबर साहब के खिलाफ टिप्पणी के बाद चर्चा में आई भाजपा की पूर्व परवक्ता को पार्टी ने बाहर भी निकाल दिया था।
पार्टी से निलंबित होने के बाद नुपुर शर्मा ने अपने शब्द वापिस भी लिए थे परंतु नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कोई कानूनी कार्यवाही ना होने पर लगातार देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है। हालाके दिल्ली की साइबर सेल ने नुपुर शर्मा और कई अन्य लोगो पर माहौल खराब करने को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं मस्जिद हजरत बेलाल के प्रधान नूरुल हक ने कहा कि इस तरह के विवादित बयान हम अपने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे जब तक नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर सही ढंग से कार्यवाही नही हो जाती हम अपना प्रदर्शन इसी तरह करते रहेंगे जिसको लेकर मुस्लिम भाईचारे ने स्थानिक आला अधिकारी को मेमोरेंडम दे कार्यवाही की मांग की।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
120970cookie-checkमुहम्मद साहब के ऊपर हुई गलत टिप्पणी को लेकर मुस्लिम भाई चारे के लोगो ने अपना रोष ज़ाहिर किया
error: Content is protected !!