चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 21 मार्च ( वारिस): आज यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब भर के मुसलमानों से अपील की है कि 22 मार्च दिन बुधवार को हर मुसलमान रमजान-उल-मुबारक का मुबारक चांद देखें।
शाही इमाम ने कहा कि अगर किसी भी मुसलमान को रमजान का चांद नजर आ जाता है तो वह तुरन्त जामा मस्जिद लुधियाना के इस फोन नं. 0161-2722282 पर सम्पर्क करें ताकि रमजान के पवित्र महीने का ऐलान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर 22 मार्च को रमजान का चांद नजर आ जाता है तो 23 मार्च दिन वीरवार को रमजान का पहला रोजा होगा। अन्यथा 24 मार्च दिन शुक्रवार को पवित्र रमजान शरीफ का पहला रोजा होगा।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com