चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (दिनेश मोदगिल) : कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर आधारित द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।फिल्म में दिखाया गया है कि 1990 के दशक में किस तरह कश्मीरी पंडितों को घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था।इस फिल्म को आम लोगों को दिखाने के उद्देश्य से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोगों को फिल्म का शो फ्री में दिखाया।
हरकेश मित्तल ने कहा कि इस फिल्म का कमाल इसका सच है। वह सच जिसे कह सकने की हिम्मत आज तक किसी ने नहीं की।उन्होंने पंजाब सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की ताकि आम जनता भी इस फिल्म को देख सके।ये फिल्म लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्टस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन व श्री गौ सेवा सोसायटी बहादुर के रोड के सदस्यो ने भी देखी।
इस अवसर पर हरकेश मित्तल सहितअमित गोयल,रजत जलोटा,राजीव मित्तल,अशीष जैन,विकास मल्होत्रा,नवीन आनंद,नीरा मित्तल,रंजीत आनंद,हीरा लाल गोयल,अरुण भाटिया,मुकेश भाटिया,मनोज तायल,अनिल थापर, पक्षी सेवा सोसायटी के अशोक थापर आदि मौजूद रहे।
1111300cookie-checkकश्मीरी हिंदुओं के दुखों का बयान है द कश्मीर फाइल्स फिल्म:हरकेश मित्तल