December 22, 2024

Loading

 लुधियाना 22 मार्च ( राजन मेहरा) : कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कफ्र्यू के चलते चारो तरफ पसरे सन्नाटे के बीच सायं 5 बजते ही श्री प्रेम धाम में शंख घडिय़ालों की घंटियों की गूंज के साथ संकट की घड़ी में सेवाएं प्रदान करने वाले डाक्टरों,पुलिस कर्मियो अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी जी महाराज ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब संसार का हर प्राणी कोरोना जैसे भंयकर वायरस के संक्रमण से भयभीत होकर अपनो से भी दूर भाग कर अपने ही घरों में दुबक कर बैठा है। ऐसे में कोरोनापीडि़त लोगो का इलाज करने वाले डाक्टर धन्य हैं जो कि अपनी जान जिंदगी जोखिम में डालकर आम जन को मौत के मुंह से निकालने के प्रयत्न कर रहें है। ऐसे में धरती पर भगवान का रुप बन कर लोगो को नया जीवन प्रदान करने वालों का श्री प्रेम धाम प्रंबधन ने शब्दों की बजाए शंख घडिय़ाल बजाकर आभार व्यक्त किया है।  दीपक मनचंदा , गोपाल दास, सोहन लाल , प्रेम सिंगला, मनोज शर्मा, गौरव गुप्ता, प्रेम बत्रा, विनोद पांडेय,आदि शामिल थे।

56490cookie-checkशंख व घडिय़ाल बजा जताया कोरोना वायरस पीडि़तो की सेवा करने वालो का आभार – महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी
error: Content is protected !!