December 22, 2024

Loading

लुधियाना, 11 जुलाई (सत पाल  सोनी ) :  एम्स हॉस्पिटल दिल्ली के आए नतीजे में पंजाब के लुधियाना जिले के अंतर्गत आने वाले गाँव छोकरन के एक रेलवे कर्मचारी गुरमीत सिंह  की बेटी गुरकवल  कौर की ने ऑल इंडिया में 7 वां स्थान हासिल किया है, जहाँ उनके शिक्षक, माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया वही भ्रूणहत्या करने वालो के मुँह पर चपेड़ मारी यह  शब्द भाई घनैया जी मिशन सेवा सोसाइटी के मुख्य सेवक जत्थेदार तरनजीत सिंह निमाना ने डॉ गुरकवल कौर को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कहे । इस अवसर पर गुरकवल कौर के पिता गुरमीत सिंह जी रेलवे के कर्मचारी ने कहा कि उनकी बेटी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के दौरान मेडिकल लाइन में रहकर लोगों की सेवा करना चाहती थी और उसने एमबीबीएस की परीक्षा पास करने के लिए दिन रात मेहनत की। गुरकवल कौर की डाक्टर बनने की इच्छा को पूरा किया। इस अवसर पर बोलते हुए, उनकी मां जगनंदन कौर ने कहा कि उन्होंने पहले एमबीबीएस के परिणामों में 289 वीं रैंक हासिल किया और पूरे भारत में 25 वीं रैंक आया था  उन्होंने इसे ईश्वर से अरदास की कि उसका हर सपना पूरा हो ।

61050cookie-checkभाई घनैया जी मिशन सेवा सोसाइटी के  जत्थेदार तरनजीत सिंह निमाना ने डॉ गुरकवल कौर को एमबीबीएस के परिणामों में 289 वां रैंक व पूरे भारत में 25 वां रैंक हासिल करने पर प्रतीक चिन्ह भेंट किया
error: Content is protected !!