Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025 3:59:16 PM

9 total views , 1 views today

लुधियाना चढ़त पंजाब दी ,(रवि वर्मा): इंडस्ट्री को आ रही समस्याओं को लेकर पंजाब डायर्स एसोसिएशन ताजपुर रोड का एक प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन अशोक मक्कड़ की अध्यक्षता में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन आदर्श पाल विज से मिला। इस दौरान उन्होंने डाइंग इंडस्ट्री को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में बताया गया। इस दौरान ताजपुर रोड सीईटीपी के निर्माण में हुई देरी के चलते रोजाना तीस हजार रुपए का जुर्माना डाले जाने पर चर्चा भी की उद्यमियों ने कहा कि काम में देरी की मुख्य वजह केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके हिस्से के पैसे देरी से मिलना है और पिछले डेढ़ साल से कोविड की वजह से लेबर भी काम नहीं कर पाई और कई तरह की प्रोजेक्ट का काम करने में अड़चने आई है।

उद्यमियों ने चेयरमैन को बताया कि इसके साथ ही बिजली का कनेक्शन मिलने में भी काफी समय लग गया। इसको लेकर टीम की ओर से कोई कोताही नहीं बरती गई और प्रोजेक्ट को जलद से जलद पूरा करने के लिए टीम पूर्ण रुप से काम कर रही है इस समय उद्यमियों ने आश्वासन दिया कि आने वाले एक महीने में प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। इसलिए विभाग की ओर से लगाए जा रहे जुर्माने को रद्द किया जाए क्योंकि देरी के पीछे जहां फंड देरी से आना है वहीं कोविड लहर के दौरान काम का प्रभावित होना है। चेयरमैन ने कहा कि उनकी बातों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शीघ्र सीईटीपी के निर्माण का जायजा लेने की बात कही। इस दौरान अशोक मक्कड़, बोवी जिंदल, बब्बू जिन्दल, अंकुर खन्ना, गुरप्रीत सिंह, विमल नारंग, कमल देव और मनदीप सिंह सहित भारी संख्या में उद्यमी रहे।

78340cookie-checkइंडस्ट्री को आ रही समस्याओं को लेकर ताजपुर रोड डाइंग एसोसिएशन के कारोबारी पीपीसीबी के नए चेयरमैन से मिले 
error: Content is protected !!