नई पीढ़ी को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास समय की मांग : सोनिया अलग

Loading

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना- हर साल की तरह इस बार भी शहर की महिलाओं ने सिविल लाइंस के न्यू दीप नगर चौक स्थित एक होटल में रीत कौर और सीमा रानी के नेतृत्व में तीज महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लुधियाना नगर निगम की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और आम आदमी पार्टी के स्पोर्ट्स विंग लुधियाना की अध्यक्ष सोनिया अलग रहीं।

प्राचीन और अनमोल विरासत को संजोने के संदेश के साथ तीज महोत्सव का समापन

इस अवसर पर नगर निगम की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर ने कहा कि हर साल शहर की महिलाएं की और से एक छोटा सा प्रयास करके प्राचीन और अनमोल विरासत को संजोने का संदेश देने का प्रयास करती हैं। तीज महोत्सव को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोनिया अलग ने कहा कि सावन के महीने में मनाया जाने वाला तीज महोत्सव पंजाब का एक प्रसिद्ध त्यौहार है, जिसके माध्यम से हमें अपनी प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व विरासत की झलक देखने को मिलती है, जिसे देखते हुए नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास करना समय की मांग है।

उत्सव में महिलाऐ पंजाबी सूट, लहंगा, परांदी, फुलकारी पहनकर और मेहंदी लगाकर शामिल हुईं। इस अवसर पर महिलाओं ने लोकगीत, समूह नृत्य और गिद्दा प्रस्तुत किया। उत्सव के दौरान उन्होंने बोलियां लगाकर शहर की खुशहाली की कामना की और अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ तीज को विदाई दी। अंत में उत्सव की आयोजक रीत कौर, चरणजीत कौर, सीमा रानी और सालू ने कहा कि वे हमेशा ऐसे कार्य करते रहते हैं। ताकि महिलाओं को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ा जा सके।

Editor: Sat Pal Soni. Kindly Like,Share and Subscribe our youtube channel CPD NEWS. Contact for News and advertisement at Mobile No. 98034-50601

168760cookie-checkनई पीढ़ी को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास समय की मांग : सोनिया अलग
error: Content is protected !!