December 9, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी) : सतीश चन्द्र धवन सरकारी कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा नशे के विरुद्ध मुहीम और जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक का विषय नशों पर आधारित रहा। कॉलेज के ‘बडी ग्रुप एन्ड एंटी-ड्रग कमिटी’ द्वारा विद्यार्थियों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमृतसर से से नाट्य-कलाकार  गुरभगत सिंह विशेष रूप से पहुंचे, जो दूरदर्शन पंजाबी के अतिरिक्त अन्य कई मंचों पर अपनी कलात्मक प्रस्तुति दे चुके हैं।
उन्होंने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि नशा निश्चित तौर पर एक बहुत बुरी आदत है, इसे छोड़ना चाहिए। इसकी चपेट में आने पर व्यक्ति कहीं का नहीं रहता। नशा करने से मनुष्य का दिमाग ही नहीं, शरीर भी नष्ट हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने शारीरिक रूप विकलांग लोगों की क्षमता पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सब परमात्मा की इच्छा है चूंकि  गुरभगत सिंह स्वयं शारिरिक तौर पर चुनौती का सामना कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि हमें इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए परंतु स्वयं को कभी विकलांग नहीं समझना चाहिए ताकि यह हमारी सफलता में बाधा न बने।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर(डॉ.) प्रदीप सिंह वालिया  ने छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील की और  गुरभगत सिंह का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज ‘बडी ग्रुप एन्ड एंटी-ड्रग कमिटी’ के इस पहल की सराहना की। इस कमिटी के कन्वीनर डॉ. तनवीर लिखारी तथा सदस्य डॉ. नीलम भारद्वाज व प्रो. गीतांजलि कॉलेज के अन्य प्राध्यापकों के साथ उपस्थित रहे।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
119430cookie-checkएस. सी. डी. सरकारी कॉलेज में नशे के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का मंचन
error: Content is protected !!