Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 14, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

कपूरथला,( विशाल शर्मा ) :रविवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवा दल स्पोर्टस सेल की एक विशेष बैठक का आयोजन पंजाब प्रदेशाध्क्षय राजीव वालिया की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के स्टेट आगनाईजर श्रीमती लीला वर्मा और जसपाल सिंह पनेसर स्टेट आगनाईजर विशेष तौर पर शामिल हुए।श्रीमती लीला वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्टीय अधक्ष्य लालजी देसाईं ने आदेश दिया है की हर रविवार को ब्लॉक स्तर की बैठक की जाएगी और हर महीने के आखरी रविवार को राष्टीय झंडा लहराया जाएगा।कांग्रेस सेवा दल स्पोर्टस सेल के सदस्यों ने कोरोना काल में जैसे सभी लोगो की मदद की है आगे भी वैसे ही करते रहेगी।

स्टेट आगनाईजर जसपाल सिंह पनेसर ने कहा कि जिला कांग्रेस सेवा दल और स्पोर्टस सेल के अधक्ष्य और ब्लॉक अधक्ष्य हर वार्ड में पांच मैंबरी कमेटी बनाई जाएगी जो कांग्रेस पार्टी के लिए निष्काम सेवा भावना से काम करेगी।पंजाब प्रदेशाध्क्षय राजीव वालिया ने कहा कि हर जिला ब्लॉक में कांग्रेस सेवा दल स्पोर्टससेल की और यूथ तथा स्पोर्टस क्लब की की कमेटिया बनाई जाएँगी।नोजवानो को खेलो के प्रति जागरूक किया जाएगा और नोजवानो को कांग्रेस पार्टी के साथ बड़ी संख्या में जोड़ने के लिए मुहीम शुरू की जाएगी।राजीव वालिया ने कहा कि सेवा दल ऐसा अनुशासित दल है,जिसका गठन 28 दिसंबर 1923 को हुआ कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा.नारायण सुब्बाराव ने कांग्रेस सेवादल दल का गठन किया।सेवादल कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है।जो कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है।इस बैठक में जिला प्रधान बलराज सिंह,ब्लॉक प्रधान गुरमीत सिंह,दविंदर सिंह,हरदीप सिंह कंग,नवीन कुमार,शतीश कुमार,सुखदीप सिंह बाजवा,जैदीप सिंह,करण कुमार,गुरतेज सिंह,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

70210cookie-checkपंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवा दल स्पोर्टस सेल की एक विशेष बैठक का किया गया आयोजन 
error: Content is protected !!