December 22, 2024

Loading

फगवाड़ा (चढ़त पंजाब दी ) : पावन वाल्मीकि तीर्थ की एक विशेष मीटिंग फगवाड़ा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफिस में की गई जिसकी अध्यक्षता श्रेष्ठ कुमार दर्शन जी ने की ।मीटिंग का आयोजन धर्मवीर सेठी व उनके साथियों द्वारा किया गया। मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे श्रेष्ठ शशि गिल अरुण धारीवाल जी जालंधर से खोसला जी वरेंदर गागट, जतेंद्र आदया ,विनोद एकलव्य लुधियाना से और जिलों से वे शहरों से कई  वीर शामिल हुए। मीटिंग में पावन वाल्मीकि तीर्थ एक्शन कमेटी ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया के परमपिता परमात्मा भगवान वाल्मीकि जी का निरादर करने वाले एडवोकेट सिमरनजीत कौर गिल और वैष्णो देवी के महंत को या फिर बाबा बुढ़ा दल वाले उस मूर्ख इंसान को एक्शन कमेटी की तरफ से कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी

54160cookie-check भगवान वाल्मीकि जी का निरादर करने वालों को एक्शन कमेटी की तरफ से कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए
error: Content is protected !!