January 8, 2025

Loading

 चढ़त पंजाब दी  
मुंबई /जालंधर ,( विशाल शर्मा ) :फिल्म इंडस्ट्री में जाना हो, गाने का शौक हो, एक्टिंग का शौक को काबिलियत हो लेकिन पैसा ना हो, अप्रोच ना हो ऐसे लोगों को आगे लाने के लिए उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रसिद्ध चेहरा राज बजाज हमेशा ऐसे लोगों को आगे लाने के लिए एक अच्छी पहचान देने के लिए तत्पर रहते हैं  ।   राज बजाज पेशे से बिजनेसमैन हैं कुछ साल पहले उन्होंने RBA नाम से अपनी कंपनी खोली जिसमें गानों का शौक रखने वाले एक्टिंग का शौक रखने वाले गुणवान प्रतियोगिताओं की सपोर्ट करके उनको अच्छा प्लेटफार्म दिया ।
मुंबई के जाने-माने चेहरे राज बजाज

अपनी कंपनी के द्वारा मिस्टर बजाज ने अपना गाना तेरे नाल का प्रमोशन कुछ समय पहले ही जालंधर में किया जहां पर उनकी जमकर तारीफ हुई ।समय-समय पर वह अपनी कंपनी RBA की प्रमोशन के लिए अलग-अलग स्थानों पर इवेंट करते रहते हैं राज बजाज का कहना है कि अगर किसी भी प्रायोगिता जिसमें कोई हुनर है ।  
114890cookie-checkRBA कंपनी द्वारा 24 अप्रैल को ऑडिशन गायक और मॉडल को मिलेगा मौका : राज बजाज
error: Content is protected !!