
8 total views , 1 views today
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी) : 1000 1000 रुपये के 80 चेक सेट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सिल्वर कुंज लुधियाना में मुख्य अतिथि श्री राकेश पांडे जी की अधयक्षता में जिन बच्चियों के पिता नही है उनको वित्तरण किये गए विधायक साहिब की ओर से 100वे चेक वित्तरण पर संस्था के सभी सदस्यों को वधाई ओर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
इस मौके पर मुख मेहमानों में अशोक कुमार इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस, विक्की दत्ता सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस,एसएच विपन विनायक, अमरजीत जीते, जोरावर सिंह जोहाल,रिंकू कुमार सिधड़ प्रधान वार्ड नंबर 1 लुधियाना कांग्रेस,दर्शन लाल बवेजा स्पेशल सहयोग चैयरमेन बलजीत सिंह घुम्मन,अनिल नायर जी,सुरिंदर जैन,दयानंद मेहता,डिप्टी कपूर,गुरप्रीत सिंह दुआ, पूरन चंद जोशी,सरपरस्त अश्विनी गर्ग, दीपक गुप्ता,अविनाश सिक्का,राजेश गुप्ता,विवेक टंडन, हरभजन सिंह, चंद्रकांत झा,सतनाम सिंह,महिला विंग बिंदिया मदन, गुरपिंदर घुम्मन,ज्योति नायर, मोनिका शर्मा,अंजू गुप्ता,ख़ुशी,भूपिंदर कौर,युवा विंग संदीप सिंह,राहुल नायर,राज कुमार शर्मा,हरकीरत सिंह,अनिल बाजवा,निखिल जिंदल, दीपक अरोड़ा, दविंदर सिंह,मलकीत सिंह, मंजीत, बलजीत,सेवामुक्त एएसआई जीत सिंह,जोगिंदर सिंह, दविंदर सिंह,एडवोकेट राजिंदर कुमार,मिन्ना वीरा,कई साथियों की मौजूदगी में ओ.कशयप सहगल, लखमी चंद, सोहन लाल कपूर, बिंदराज राम, सतपाल महिमी, विजय पहलवान, सुदेश कुमार आदि ने विशेष सहयोग दिया । इस मोके पर जोरावर सिंह जोहल और अमरजीत जीता द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
1088710cookie-checkसिल्वर समाज सेवा सोसायटी रजि: की ओर से 100वां चेक वितरण समारोह मुख्य अतिथि विधायक राकेश पांडे की मजूदगी में सम्पन्न