December 23, 2024

Loading

लुधियाना 5 जून (सत पाल  सोनी ) :  अमेरिका में लोगो को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए अभी वर्मा ने शिकागो जागरण टीवी फेसबुक चेनल शुरू किया है ।यह जानकारी देते हुए युवा मैत्री संघ (रजि:) के प्रधान गोल्डी सभरवाल व उप प्रधान ब्रिज मोहन बांसल ने बताया कि शिकागो जागरण टीवी में हर सप्ताह लाइव माता की चौन्की की जाएगी ।इस मौके पर माता चिंतपूर्णी जी,माता ज्वाला देवी जी,माता नैना देवी जी,माता मनसा देवी जी  मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य पुजारियों ने बधाई संदेश दिए  । हर सप्ताह होने वाली लाइव माता की चौन्की में प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल जी,व लखबीर सिंह लखा जी महामाई का गुणगान करेंगे ।

अभी वर्मा ने कहा कि यह चैनल यँहा के भारतीय प्रवासियों व बजुर्गो की डिमांड पर शुरू किया गया है ताकि वो घर बैठे माता के भजनों व दर्शनों का आनन्द ले सके।गोल्डी सभरवाल व ब्रिज मोहन बांसल ने अभी वर्मा जी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है,इससे जंहा विदेश में बैठे लोग भजन कीर्तन का आनंद लेंगे वंही बच्चे भी अपनी संस्कृति व धर्म से जुड़े रहेंगे  ।

59910cookie-checkलोगो को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए अवी वर्मा ने अमेरिका में किया जागरण टीवी शिकागो शुरू ;- गोल्डी सभरवाल,ब्रिज मोहन बांसल
error: Content is protected !!