December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(  सत पाल सोनी ) : नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल की अगुवाई में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स ताजपुर रोड डेयरी कांप्लेक्स को शिफट करने को लेकर एक बार फिर से उबाल आता दिखाई देने लगा है। इस बैठक में हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स ताजपुर रोड डेयरी कांप्लेक्स को गोरसिया कादर बख्श में शिफट करने के मामले में चर्चा की गई। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि इन डेयरियों को बाहर शिफट करने का प्रस्ताव अब मंजूरी के लिए हाउस की मीटिंग में रखा जाएगा और अब इस फैसले की ग्राउंड रियाल्टी देखने को कल निगम कमिश्नर गोरसिया कादर बख्श में डेयरियों की साइट पर मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में लोकल बॉडी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, मेयर नगर निगम कमिश्नर की ओर से गठित कमेटी के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। गौर हो कि 25 दिसंबर 2020 को निगम कमिश्नर कैंप आफिस में हुई आखिरी बैठक हुई  में इन डेयरियों को बाहर शिफट करने का अंतिम फैसला लिया गया था।

65020cookie-checkहैबोवाल व ताजपुर रोड डेयरी कांप्लेक्स को शिफट करने को लेकर  हुई  मीटिंग
error: Content is protected !!