December 22, 2024

Loading

लुधियाना, (सत पाल सोनी) : करोना वायरस से शहर वासियों की रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए परम योद्धा स्वर्गीय श्री अनिल कोहली जी की आत्मा की शांति के लिए कैलाश नगर बस्ती जोधेवाल में आल मीडिया प्रेस क्लब की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया । अध्यक्ष अमित थापर व प्रमोद कुमार राय ने कहा कि लुधियाना वासी उनका ये बलिदान कभी नहीं भूल पाएंगे । आल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित थापर , प्रमोद कुमार राय,तथा समस्त पत्रकार भाई चारा आल मीडिया प्रेस क्लब ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा सजल आंखों से अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि दी ,तथा परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

57440cookie-checkआल मीडिया प्रेस क्लब की ओर से स्वर्गीय एसीपी श्री अनिल कोहली जी को श्रंद्धाजलि भेंट की
error: Content is protected !!