December 22, 2024

Loading

लुधियाना, 4 अप्रैल , (सत पाल सोनी) : शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी और इनके परिवार को आज उस समय एक बड़ा सदमा पहुंचा जब बीती रात 9 बजे उनके पौत्र मुहम्मद ज़ैद (9) का सी.एम.सी. अस्पताल में निधन हो गया। ज़ैद के पिता मुजाहिद तारिक़ लुधियानवी ने बताया कि बीते तीन महीने पहले अचानक बुखार उतरने पर पुरे शरीर का चैकअप करवाया तो यह पता लगा कि बच्चे के सिर में ट्यूमर है। बच्चे के ताया नायब शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी, मुहम्मद मुस्तकीम अहरार के अनुसार देर रात दो बजे क़ब्रिस्तान सोफियान सिविल लाइन में मुहम्मद ज़ैद उर्फ शाह अब्दुल्लाह लुधियानवी को नम आंखों से सपुरद-ए-ख़ाक किया गया।

56940cookie-checkशाही इमाम पंजाब को सदमा, पोते मुहम्मद ज़ैद का निधन
error: Content is protected !!