Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 13, 2025

Loading

लुधियाना ,(सत पाल सोनी) : साल के नौवें महीने का यह 27वां दिन इतिहास में भारत माता के सबसे लाडले पुत्र और उसे अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए 23 बरस की छोटी सी उम्र में फांसी के फंदे पर झूल गए अमर शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। 27 सितंबर 1907 को अविभाजित पंजाब के लायलपुर अब पाकिस्तान में जन्मे भगत सिंह बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश हुक्मरान ने 23 मार्च 1931 को 23 बरस के भगत को फांसी पर लटका दिया। देश दुनिया के इतिहास में 27 सितंबर की तारीख पर दर्ज है  शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन (रजि:) और भाई घनईया जी सेवा सोसाइटी ने मिलकर महान खूनदान कैंप आयोजन किया ।शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती के अवसर पर, पूरे पत्रकार समुदाय ने एक साथ मिलकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुरे जगराओ पुल को गुब्बारों से सुसज्जितकिया गया।

 इस अवसर पर शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन (रजि:)   लुधियाना के जिला प्रधान  हरप्रीत सिंह मक्कड़ और उपाध्यक्ष अशोक पुरी ने पत्रकारों के साथ एक रोड शो जीप और मोटर साइकिल पर निकाला , जो जगराओं पुल से शुरू हुआ और गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन एक्सटेंशन में समाप्त हुआ। लगभग 200 पत्रकारों ने बहुमूल्य रक्तदान किया और एक मिसाल कायम की। इस अवसर पर गोनियाना मंडी के बाबा कान सिंह जी ने पूरे पत्रकार समुदाय को सम्मानित किया। भाई घनईया जी सेवा सोसाइटी के सेवादार तरनजीत सिंह निमाना ने कहा कि पूरे पंजाब में पहली बार किसी पत्रकार समुदाय ने कोविद -19 के चलते बिना किसी डर के अपना कीमती रक्त दान किया है। जो  कि पुरे देश में पत्रकारो ने एक मिसाल पैदा की है इस अवसर पर बाबा कान सिंह जी ने प्रैस एसोसिएशन की चढ़ाई के लिए अरदास की और शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर केक काटा।

इस अवसर पर सभी पत्रकार समुदाय ने शहीद भगत सिंह की तरह पगड़ी बांधी और उनके नाम की  टी-शर्ट डाली  पगड़ी बांधने की सेवा जगी पगड़ी सेंटर मॉडल टाउन  द्वारा की गई। विक्की भगत, प्रियंका शर्मा, विकास भामरी, बलविंदर सिंह सियाल, सत पाल सोनी, हरबिंदर सिंह भामरा, सतनाम सिंह, सहिल मेहरा, डीपी सिंह, तजिंदर सिंह, सुशील कुमार, अमित कुमार, हरदीप सिंह चोपड़ा ,इंदरजीत सिंह ,कुलविंदर सिंह ,रोशन मल भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

62010cookie-checkअमर शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर 200 पत्रकारों ने किया रक्तदान : हरप्रीत सिंह मक्कड़
error: Content is protected !!