Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 6, 2025 7:00:24 PM

7 total views , 1 views today

लुधियाना, (ब्यूरो) : श्री गुरु रविदास महाराज जी के पावन प्रकाश उत्सव को समर्पित सरकारी सकीमों की जानकारी के लिये सैमीनार अमरपुरा चौंक में करवाया गया जिसमें विधायक सुरिंदर डाबर और श्री गुरु रविदास प्रबधक कमेटी के प्रधान जिंदरपाल दड़ौच मुख्य मेहमान के तौर पर पहुचें अपने संबोधन में दोनो ने ही बताया कि देश में समानता और आपसी भाईचारक सांझ की नींव श्री गुरु रविदास जी ने रखी थी । इसीलिए आज उनके बताये हुये रास्ते पर चलने की जरुरत है । इस सैमीनार की अध्यक्षता रणधीर सिंह निक्का और राजकुमार हैपपी ने की ।

इस अवसर पर दीपक हंस,अरुण भटटी,विनोद भारती,विजय सहजल,पिंकी मलहोत्रा,नेहा कलयाण,लककी सिंह, कमलजीत कौर,मौनिका बेदी,जफीर खान,मनीषा कपूर,सोनिया धवन,परवीण डंग व अन्य भी  सैमीनार में शामिल हुये ।   कुलवंत सिंह तहसील भलाई आफसर ने पंजाब सरकार की तरफ से लोगो के लिये चलाई जा रही सरकारी  सकीमों की  विस्तारपूरवक जानकारी दी गई ।              

55380cookie-checkश्री गुरु रविदास महाराज जी के पावन प्रकाश उत्सव को समर्पित सरकारी सकीमों की जानकारी के लिये सैमीनार करवाया
error: Content is protected !!