चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (रविंदर जिमी) : गुरू अमरदास कालोनी में डा:बी.आर.अंबेडकर शिक्षा सेवा दल की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रगट पर पावन सत्संग और भंडारा किया गया जिसमें सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि जी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नगर निगम में काम कर रहे कच्चे सफाई सेवकों को रैगूलर करने के लिये पूरी तरह वचनबद्ध है।
इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि श्राईन बोर्ड के मैंबर सुरिंदर कल्याण ,डा.अबेंडकर यूथ सेना पंजाब के प्रधान राज कुमार हैप्पी ,इस अवसर पर लोकगायक बलविंदर रसीला की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान किया गया। दल के प्रमुख सतीश भंवर ,राम कुमार पारचा,सरवन और नरेश टांक ने आये अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।