April 20, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 20 फरवरी (सत पाल सोनी ) : श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के जगतगुरू व कामख्या पीठ , ज्वाला जी पीठ व श्री काली माता मंदिर पटियाला के पीठाधीश्वर श्री हिंदू तख्त के धर्माधिश अनंत विभूषित जगतगुरू पंचानंद गिरी जी जोकि 16 फरवरी को शिव लोक गमन कर गए थे उनको 21 फरवरी सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के सैक्टर 45ऐ स्थित ज्वालामुखी मंदिर में समाधि दी जाएगी ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री हिंदू तख्त पंजाब के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने बताया की जगतगुरू पंचानंद गिरी जी ने सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु लगाया व पंजाब में आंतकवाद के काले दौर में भी उन्होंने आंतकियो की धमकियों की परवाह न करते हुए सनातनी ध्वज का परचम लहराया । इस दौरान कई बार उन पर आतंकी हमले हुए । जगतगुरू जी के योग्य मार्गदर्शन में श्री हिंदू तख्त, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति , आल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन डटकर सनातन धर्म के लिए गांव गांव व ब्लॉक स्तर पर कई राज्यों में कार्य कर रही है।
वरुण मेहता ने बताया कि पंचानंद जी के समाधि कार्यक्रम में देश भर से राष्ट्रीय संत पहुंच रहे है उनमें जूना अखाड़े के साथ साथ अन्य अंखाड़ो के भी महामंडलेश्वर व अन्य धार्मिक प्रतिनिधि व सैंकड़ों हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
141290cookie-checkजगतगुरू पंचानंद गिरी जी को 21 को चंडीगढ़ में दी जाएगी समाधि
error: Content is protected !!