लुधियाना, 3 मई (सत पाल सोनी ): भगवान वाल्मीकि सेवक संघ की ओर से कोविड-19 जैसी अंतरराष्ट्रीय आपदा और घिनौनी बीमारी से संघर्ष लड़ रहे सफाई सैनिकों को सिरोपा, फूल मालाएं, नोटों के हार व पुष्प वर्षा कर के उनका अभिनंदन किया गया । अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद किया गया ।
इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि सेवक संघ के प्रधान रवि बाली ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी से एक विशेष अपील की कि डॉक्टर्स, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की तरह सफाई सैनिकों का भी जीवन बीमा कम से कम पचास लाख रुपए का किया जाए और डॉक्टर्स की तरह ही जोखिम भरी ड्यूटी करने के लिए इनको भी पीपीई किटस मुहैया करवाई जाएं । प्रधान रवि बाली ने मांग की कि दिल्ली और चंडीगढ़ की तरह कच्चे सफाई सेवकों को कम से कम भत्ता 18000 देने के साथ–साथ अति शीघ्र इनका भी कोरोना टेस्ट बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किया जाए ।