
चढ़त पंजाब दी
बेलघाट, गोरखपुर 7 मार्च -विकसित भारत के निर्माण में देश के युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है किसी भी देश का विकास युवा शक्ति पर ही निर्भर है । उक्त विचार बच्चा चंद स्मारक द्वाबा विकास महाविद्यालय ओनापार बेलघाट गोरखपुर के प्रबंधक शिवाजी चंद कौशिक ने कहीं वे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने सामाजिक कार्यों द्वारा क्षेत्र और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकते हैं।
महाविद्यालय के डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण व्यक्ति के जीवन को एक नई दिशा देता है आप सब इस शिविर के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दें यही हम सब की अपेक्षा है। महाविद्यालय के शिक्षकों सुरेंद्रनाथ मिश्र रामनिवास यादव अरुण कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वयंसेवकों को बेहतर कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर सुनील सिंह, हरदेव यादव, बाल गोविंद मोर्या, संजय मिश्रा, अखिलेश सिंह सहित अनेक लोक उपस्थित रहे।
Kindly like,share and subscribe our youtube channel CPD NEWS.Contact for News and advertisement at 9803-4506-01
1676900cookie-checkविकसित भारत के निर्माण में युवाशक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण