December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल  सोनी) : आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी से प्रत्याशी चौधरी मदन लाल बग्गा के वार्ड-1 स्थित रायल सिटी पंहुचने पर स्थानीय लोगो ने युवा समाज सेवक नितिन तांगड़ी के नेतृत्व में उनका खुले दिल से स्वागत किया। बग्गा ने पंजाब में आप की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में सतासीन कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक प्रकिया से शांतिपूर्वक रोष व्यक्त कर हक मांगने वाले लोगो की आवाज लाठियों के दम पर व डीजे के शोर के माध्यम दबाना चाहती है।
कांग्रेस सरकार लाठियों के दम पर दबा रही हर मांगने की आवाज
पंजाब पुलिस के डीजीपी लिखित रुप में डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी को आदेश दे रहें हैं कि सरकारी कार्यक्रमों में पंहुचे मुख्यमंत्री चन्नी तक अपनी आवाज पंहुचाने के लिए होने वाली नारेबाजी को दबाने के लिए कार्यक्रम स्थल के बाहर डी.जे के प्रंबध कर फरियाद लेकर आने वालों की आवाज दबा दी जाए। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के समक्ष फरियाद लेकर पंहुचे अध्यापकों पर राज्य की पुलिस लाठीचार्ज कर पशुओं जैसा व्यव्हार कर रही है।
बैठक के आयोजक नितिन तांगड़ी ने स्थानीय निवासियो की तरफ से भरोसा दिलाया कि अब की बार विधानसभा उतरी की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक मौका देने का मन बना कर सता सौंपने का मन बना लिया है। इस अवसर पर महिन्द्र सिंह मक्कड़, एडवोकेट अमनदीप, मुकेश गौतम,कुलदीप सिंह मक्कड़,कालड़ा जी चक्की वाले व पाल सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
94680cookie-checkवार्ड-1 स्थित रायल सिटी निवासियो ने किया आप प्रत्याशी चौधरी बग्गा का खुले दिल से स्वागत
error: Content is protected !!