January 11, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 19 नवंबर,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा): आज सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने ऐलान किया की तीनों काले खेती कानून वापिस लिए जा रहे है तो हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गई।  इस अवसर पर यहां इतिहासिक जामा मस्जिद के सामने मजलिस अहरार इस्लाम के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटी गई और किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगा कर खुशी का इजहार किया गया।
किसान आंदोलन की कामयाबी पर शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि काले कानूनों की वापसी पर आज खुदा का शुक्र अदा करते है की एक लंबे आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने किसान भाइयों की सही बातों को मान लिया है। शाही इमाम पंजाब ने कहा की देर आए दरुस्त आए कहावत के अनुसार हम प्रधानमंत्री जी के भी शुक्र गुजार हैं कि उन्होंने आखिर देश के मन की बात को सुन कर स्वीकार भी किया है ।
शाही इमाम ने कहा की इस आंदोलन में देश के सभी धर्मों के लोगों ने जात पात से ऊपर उठ कर साथ दिया इस लिए सभी इस अवसर पर मुबारकबाद के हकदार है।शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा की इस अवसर पर उन सभी लोगों को याद करते हैं जिन्होने इस आंदोलन में अपनी जानो की कुर्बानी दी है। शाही इमाम ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लुधियाना जामा मस्जिद में ज्यादा खुशी इस लिया भी है कयोंकि मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी पहले दिन से किसान आंदोलन में शामिल रहे लगातार आवाज उठाई हालांकि गोदी मीडिया ने मरहूम शाही इमाम साहिब को निशाना भी बनाया लेकिन वो सच्चाई के साथ डटे रहे। उन्होंने कहा की इस आंदोलन के कामयाबी के लिया कोई विशेष पार्टी नही बल्कि सभी देश वासी मुबारकबाद के हकदार है।
91810cookie-checkकाले कानूनों की वापसी जनता के लिए शुक्र का दिन है-शाही इमाम पंजाब
error: Content is protected !!