December 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
जालंधर ( विशाल शर्मा ) :आरबीए एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा जालंधर में ऑडिशन लिए गए जिसमें पंजाब की अलग-अलग शहरों से कलाकारों ने भाग लिया कंपनी द्वारा नए कलाकारों को मौका देने के लिए ऑडिशन रखे गए थे जिसमें गायक लेखक एक्टर मॉडल ने भाग लियाकंपनी के एमडी राज बजाज आरती राजपूत और वरुण राणा जजमेंट पर उपस्थित थे। राज बजाज ने कहा की कंपनी हर एक नए कलाकार को अपना हुनर सामने लाने के लिए मौका देगी राज बजाज ने कहा कि हमारे ऑडिशन ऑल ओवर इंडिया में होंगे और आरबीए के अंदर मूवीस म्यूजिक एल्बम वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म बनाई जाएगी
जालंधर के इस ऑडिशन की धूम पूरे पंजाब में फैल गई है हर किसी के मुख पर यही चर्चा है कि राज बजाज की कंपनी आसमान की बुलंदियों को छुएगी क्युकी पंजाब भर से आए कलाकारों में से लगभग सभी को राज बजाज की कंपनी आरबीए के साथ जुड़ने का क्रेज थाआरबीए कंपनी के एमडी राज बजाज द्वारा जालंधर में किए गए ऑडिशन की धूम पूरे पंजाब में फैली। 
116170cookie-checkआरबीए कंपनी के एमडी राज बजाज द्वारा जालंधर में किए गए ऑडिशन की धूम पूरे पंजाब में फैली
error: Content is protected !!