December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना ,20 मई  (सत पाल सोनी):  राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा बाबा मल जी लिगा धाम, हैबोवाल में  लिगा गोत्र के कुलदेवता बाबा मल जी एवं महा कुलदेवी माता भैया जी के दरबार में सकल सदस्यों द्वारा नतमस्तक होने के उपरांत सामूहिक महामंत्र नवकार का उच्चारण किया महामंत्र नवकार का उच्चारण करने के बाद सभा को संबोधन करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन एवं मंत्री राकेश जैन ने बताया आज 36 परिवारों को जीवन यापन के लिए मासिक राशन  वितरण किया गया  और कहा जरूरतमंदों की सहायता करना कोई एहसान नहीं यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है जब से कोविड-19 महामारी घोषित हुई है उन पुण्या शाली आत्माओं को अपने पुण्य का उपार्जन करने के लिए जरूरतमंदों की सेवा करने का एक अचूक मौका दिया है । आज बहुत से परिवारों की  नौकरियां चली गई  घर  चलाने  मुश्किल हो चुके हैं घर में राशन नहीं  बच्चों की पढ़ाई के पैसे नहीं,  इलाज के लिए  पैसे नहीं  और ना जाने कितनी  दिक्कतों का सामना  करना पड़ रहा है । लॉकडाउन हो ना हो लेकिन सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के लिए हमेशा दरवाजे खुले रहेंगे

67950cookie-checkलॉकडाउन हो ना हो लेकिन जरूरतमंदों के लिए सेवा जारी रहेगी:  विपन -राकेश जैन
error: Content is protected !!