November 15, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 15 अप्रैल,( वारिस ) : रोजेदारों ने आज शहर भर की विभिन्न मस्जिदों में रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज अदा की गई और विश्व शांति की दुआ की गई। फील्डगंज चौंक में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में इस मौके पर हजारों मुस्लमानों को संबोधित करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना दुनिया भर के इंसानों के लिए रहमत है। 
रोजेदारों ने जुम्मे की नमाज अदा कर विश्व शांति के लिए दुआ मांगी
इस पवित्र महीने में रोजदारों के साथ-साथ सभी इंसानों को अल्लाह ताआला का विशेष कर्म होता है। शाही इमाम ने कहा कि इस मुबारक महीने में एक नेकी करने के बदले में 70 नेकियों का सवाब मिलता है, अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगनें वालों की तौबा कबूल की जाती है। उन्होनें कहा कि रोजदारों को चाहिए कि वे चुगली जैसे गुनाहों से बचे। दूसरों का दिल दुखा कर खुदा की नाराजगी मोल ना लें। बल्कि रोजा रखने के बाद अपने गुनाहों की माफी मांगते रहा करें। शाही इमाम ने कहा कि अल्लाह ताआला बड़ा रहीम है और माफ करने वालों को पसंद करता है। अकड़ कर चलने वाले, घमंड करने वाले लोग खुदा को बिल्कुल भी पंसद नहीं है। वर्णनयोग है कि आज पवित्र रमजान शरीफ के मौके पर नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में आए रोजदारों ने सख्त गर्मी की परवाह ना करते हुए तेज धूप में बड़े ही सूकून सें नमाज अदा की और मस्जिदों के बाहर खुदा के नाम पर दान मांगने वालों को खूब दान दिया।
114700cookie-checkरमजान सभी इंसानों के लिए रहमत का महीना है : शाही इमाम पंजाब
error: Content is protected !!