October 31, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी ,  लुधियाना,( सत पाल सोनी) : लुधियाना के वार्ड नंबर 91 में पड़ते जीनथ नगर में जीनथ नगर वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों द्वारा सोसाइटी की जरनल बॉडी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्वसमति से राजू मल्होत्रा को जीनथ नगर वेलफेयर सोसाइटी का नया प्रधान चुना गया। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्यों सेवा सिंह,आनंद सवरूप तथा बरेती लाल की देखरेख में सोसाइटी के चुनाव करवाए गए।

इस मौके अविनाश नागपाल को चेयरमैन,राजू मल्होत्रा को प्रधान,अशोक सूद तथा उदय सिंह  उप प्रधान,प्रवेश कुमार को महासचिव,सानिध्य भारद्वाज तथा कुलदीप सिंह को ज्वाइंट सचिव, राजेश्वर त्यागी तथा मदन लाल जैन खजांची,गौरव प्रेस सचिव तथा बरेती लाल को एडिटर चुना गया। प्रधान बनने के बाद  राजू मल्होत्रा ने सोसायटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा कहा कि वो मोहल्ले के विकास के लिए पूरी तनदेही से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार,सतविंदर सिंह,विनोद कुमार,अखिल वर्मा,आशीष सूद,नरिंदर शर्मा,जगदीश लाल,हरीश कुमार,हेमंत शर्मा,दीपक कुमार,गुरदीप सिंह,राजेंद्र कुमार,राकेश कुमार,हरपाल सिंह,संतोष कुमार,शुभम माथुर,हरजीत वर्मा,राजेश कुमार,मनिंदर कुमार, सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य उपस्थित हुए ।

#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601

#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com

144760cookie-checkराजू मल्होत्रा चुने गए जीनथ नगर वेलफेयर सोसाइटी के नऐ प्रधान
error: Content is protected !!