November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(सत पाल सोनी ):  संयुक्त समाज मोर्चा के विधानसभा क्षेत्र गिल से उम्मीदवार राजीव कुमार लवली द्वारा आज पक्खोवाल रोड स्थित देव नगर में रहने वाले प्रवासी भाईचारे से संबंधित लोगों के साथ बैठक की गई। जिन्होंने राजीव कुमार लवली को अपनी समस्याओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने राजीव कुमार लवली को बताया कि उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में बहुत सारी उम्मीदों के साथ उम्मीदवार को चुना था लेकिन उसने जीतने के बाद लोगों का हाल नहीं जाना। इलाके में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इसके अलावा, क्षेत्र में कोई स्कूल ना होने के चलते बच्चों को पढ़ने के लिए करीब 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने सहित नए प्रोजेक्ट लाने का दिया भरोसा
 समस्याओं पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राजीव कुमार लवली ने कहा कि वह सिर्फ वायदे करने पर, नहीं बल्कि काम करने पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में ना सिर्फ मूलभूत सुविधाएं पूरी की जाएंगी, बल्कि यहां के लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठाने हेतु नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। इलाके में उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस एक स्कूल भी बनवाया जाएगा। लवली ने कहा कि लोगों का रिवायती पार्टियों से भरोसा उठ चुका है और वे संयुक्त समाज मोर्चा से बदलाव की उम्मीद रखते हैं।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, सुखवीर रावत, साधु राम बिरला, महेंद्र चंडालिया, देस पाल, प्रदीप, सर्वेश भगत, कंस राज, मोहम्मद ताजुल, राम गुलाम, रमेश चंद, सोनू, धीरज, अनुज भी मौजूद रहे।

 

103130cookie-checkराजीव कुमार लवली ने सुनी देव नगर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं
error: Content is protected !!