November 24, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा)- शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अहम ऐलान करते हुए लुधियाना के वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा को शिरोमणी अकाली दल प्रवासी विंग मालवा जोन पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डा.दलजीत सिंह चीमा की ओर से पार्टी के मुख्य कार्यालय से जारी पत्र में डा.चीमा ने कहा कि श्री मिश्रा की पार्टी प्रति लगन , निष्ठा और समर्पण को देखते उन्हे पार्टी अध्यक्ष द्वारा यह जिम्मेवारी दी गई है ।मिश्रा लंबे समय से पार्टी हित में कार्य कर रहे है। उधर राजेश मिश्रा की नियुक्ति पर पूर्वांचल समाज , मजदूर वर्ग और प्रवासी भाईचारे में खुशी की लहर है।
राजेश मिश्रा ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल , पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया , महेशइंदर सिंह ग्रेवाल , शरणजीत सिंह ढिल्लो , विधायक मनप्रीत सिंह इयाली , जिला अध्यक्ष हरभजन सिंह डंग , पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लो , पूर्व संसदीय सचिव हरीश राय ढांडा सहित पार्टी नेतुत्व सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया है‌। राजेश मिश्रा ने पार्टी हाईकमान को आश्वस्त करते कहा की पार्टी ने जो जिमेवारी दी है उसे पूरी निष्ठा,ईमानदारी और लगन से निभाया जायेगा। पार्टी की मजबूती हेतु मालवा क्षेत्र के हर जिले में वार्ड और गांव स्तर पर पार्टी की विचारधारा और कार्यों को प्रदर्शित करके समाज के लोगो को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।
88600cookie-checkराजेश मिश्रा बने शिरोमणी अकाली दल प्रवासी विंग के अध्यक्ष
error: Content is protected !!