December 23, 2024

Loading

सत पाल सोनी

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना :9 अप्रैल: आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है जिससे एक साल के भीतर ही लोग पछता रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने लुधियाना में कहा कि इस उम्मीद के साथ कि मतदाताओं और समर्थकों ने बदलाव के नाम पर बहुत जोर देकर उन्हें मौका दिया था उससे दोगुणा तेजी से मतदाताओं व आप समर्थकों का भरोसा टूट गया है।

गरचा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात यह है कि जिस पार्टी के 92 विधायक भारी बहुमत से जीते हैं उसे जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं मिला और उसे कांग्रेस पार्टी से एक व्यक्ति को आम आदमी पार्टी में शामिल कर जालंधर का उम्मीदवार बनाना पड़ा। लेकिन जालंधर उपचुनाव में वोटर अब आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं करेंगे।

 

#For any kind of News and advertisment

contact us on 9803 -450-601

#Kindly LIke,Share & Subscribe our

 News Portal://charhatpunjabdi.com

147870cookie-checkआप सरकार की 1 साल की कारगुज़ारी से ही पंजाबियों का मोह भंग हुआ – गरचा
error: Content is protected !!