चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 28 सितंबर (वारिस हसन)-पंजाब यूथ एजुकेशन और स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। क्लब के मेंबरों की तरफ से जगराओं पुल स्थित शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव थापर जी के स्मारक पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों की शहादत को याद किया।
इस समागम की सरपरस्ती जावेद मांगट प्रधान मुस्लिम वेलफेयर काउंसिल ने की। मांगट ने कहा कि देश देश को आजाद करवाने के लिए शहीदों की दी हुई शहाद्तो को कभी नही भुलाया जा सकता, उनकी दी शहादत के कारण ही हम आजादी का आनंद ले रहे है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को देश के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसके साथ ही समस्त टीम ने भारत सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध पास किए गए कानूनों का विरोध किया और दिल्ली धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चे की जल्द जीत की अरदास की। इस मौके आर डी सिंह, राहुल गौड़, मनदीप सहनेवाल, भूपिंदर सिंह घुम्मन,वरुण, गौरव अरोड़ा, मखन लुधियाना, अभय शेरपुर, चरणप्रीत ढींडसा, आदि मौजूद थे।
842600cookie-checkपंजाब यूथ एजुकेशन और स्पोर्ट्स क्लब द्वारा शहीद भगत सिंह जी को जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि