Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 3, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी  

लुधियाना  , 15 अप्रैल (सत पाल  सोनी ) :एएसआइ अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार शाम जालंधर बाइपास चौक पर मौजूद पुलिस की टीम को सूचना मिली कि दो आरोपितों ने अपने पास अवैध असला रखा हुआ है जिससे वो कोई वारदात करने की फिराक में हैं। इस समय दोनों गांव भट्टियां की और से पैदल चले आ रहे हैं।

मेटरो माल के सामने की गई नाकाबंदी के दौरान लुधियाना पुलिस की सीआइए-1 टीम ने दो युवकों को 32 बोर के दो पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।एएसआइ अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान  गांव भट्टियां निवासी असलम ( गुगली) तथा भट्टियां बेट की निशात बाग कालोनी निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। आरोपितों के कब्जे से 32 बोर के 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए। 

पूछताछ में असलम ने बताया कि वो सिलाई का काम करता है व सुनील ने बताया कि वो बिजली का काम करता है। लाक डाउन के दौरान दोनों उत्तर प्रदेश से 25-25 हजार रुपये में असला खरीद कर लाए थे। एएसआइ अमरजीत सिंह ने कहा कि दोनों से की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।दोनों के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

66690cookie-check32 बोर के 2 पिस्तौल व कारतूस के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!