लुधियाना (ब्यूरो) : हैबोवाल पुलिस द्वारा काला बाजारी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए महँगा राशन बेचने पर हरगोबिंद नगर में एक करियाना विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । शिव सेना पंजाब के नेताओं द्वारा काला बाजारी की शिकायते मिलने पर पुलिस को साथ लेकर कार्यवाई करवाई गई । वही पुलिस ने सख्ती शुरु करते हुए बिना कर्फ़्यू पास घूम रहे लोगों को पकड कर गुरु नानक स्टेडियम (अस्थाई जेल) भेजना शुरु कर दिया है । पुलिस के मुताबिक कल से इसमे और सख्ती की जाएगी। आज 17 लोगों पर मामला दर्ज का उन्हे गुरु नानक स्टेडियम भेजा गया । पर रहे बाहर घुमने निकलने पर लॉक डाउन तक जेल में ही रहना पड़ेगा ।
566700cookie-checkकाला बाजारी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने की कार्यवाई