November 22, 2024

Loading

चंडीगढ़, 27 मई ( चढ़त पंजाब दीं ) : मीडिया जगत कोविड-19 महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है। प्रिंट मीडिया की प्रसार संख्या में भारी कमी दर्ज की गई और इसकी विज्ञापन आय में भारी नुकसान हुआ। लॉकडाउन के कारण सड़कों पर कोई ट्रैफिक न होने के कारण आउटडोर मीडिया के लगभग सभी ऑर्डर रद्द कर दिए गए। इस अवधि में कोई भी इवेंट की अनुमति न होने के कारण इवेंट बिजनेस भी खाली गया है। इस संबंध में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पंजाब चैप्टर के अध्यक्ष कर्ण गिल्होत्रा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि पंजाब में चल रहे लंबे लॉकडाउन के चलते मीडिया जगत को विशेष राहत पैकेज दिया जाए। करण गिल्होत्रा ने बताया कि कोविड महामारी ने पंजाब की मीडिया इंडस्ट्री की अर्थव्यवस्था को ठप करके रख दिया है । कर्ण गिल्होत्रा ने कहा, रेडियो, टीवी, प्रिंट, आउटडोर, आउट ऑफ होम मीडिया की विज्ञापन आय में काफी अधिक गिरावट दर्ज की गई है। विज्ञापन आय में आ रही लगातार गिरावट मीडिया इंडस्ट्री के लिए एक महत्त्वपूर्ण खतरा पैदा कर रही है, क्योंकि मीडिया के लिए आय का एक प्रमुख स्रोत विज्ञापन आय ही है। श्री कर्ण गिल्होत्रा ने पंजाब सरकार के साथ साथ केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह संबंधित वित्तीय वर्ष में अपने वार्षिक विज्ञापन बजट का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में एक सचेत प्रयास करे। चैंबर ने विशेष आग्रह किया है कि पंजाब में मीडिया इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए उनके सभी बकायों आग्रह किया कि सभी मंत्रालय, डीएवीपी, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों आदि को निर्देश दें कि वे पूरे मीडिया उद्योग के सभी बकाया भुगतानों को तुरंत जारी कर विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें ता कि चौथा स्तम्भ समझा जाने वाला मीडिया पुन: अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

उल्लेखनिय है कि इससे पूर्व पीएचडी चैंबर्स आफ कॉमर्स व इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. डी.के. अग्रवाल और वरिष्ठ उपप्रधान श्री संजय अग्रवाल मीडिया जगत को राहत पैकेज देने की मांग को लेकर सूचना व प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावेदकर को पहले ही नई दिल्ली में ज्ञापन सौंप चुके हैं

 

59460cookie-checkपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर ने की मीडिया उध्दयोग को राहत देने की मांग
error: Content is protected !!