January 9, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

 

लुधियाना 26 अक्टूबर (सत पाल सोनी/रवि वर्मा) -सोशल मीडिया पर श्री गुरु नानक देव जी महाराज के माता-पिता के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले और उनके चार साथियों के खिलाफ थाना डिवीजन तीन की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। भारतीय जनता पार्टी जिला लुधियाना के जिला अध्य्क्ष पुष्पेंद्र सिंघल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा की श्री गुरु नानक देव जी महाराज के माता-पिता के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले के खिलाफ शख्त से शख्त सजा की मांग करती है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की श्री गुरु नानक देव जी महाराज के माता-पिता के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले चाहे वो किसी भी जाती का या किसी भी धर्म का या किसी भी पंथ का क्यों न हो भारतीय जनता पार्टी उसकी कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा की ऐसे व्यक्ति इंसानियत के नाम पर धब्बा और समाज पर नासूर होते है। भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंघल ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि अपराधी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाये और उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाऐ।
88400cookie-check श्री गुरु नानक देव जी महाराज के माता-पिता के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले शख्श को कड़ी से कड़ी सजा दी जाऐ–पुष्पेंद्र सिंघल
error: Content is protected !!