December 22, 2024

Loading

लुधियाना : (सुदर्शन खन्ना ) हल्का पूर्वी के वार्ड नं 12 में कर्मसर कॉलोनी में विधायक संजय तलवाड़ पार्षद डॉ नरेश उप्पल ने 60 के करीब बुढ़ापा विधवा पेंशन लगवा कर बजुर्गों स्त्रियों को पेंशन फार्म संयुक्त रूप से बांटे।

 इस मौके पर काफी देर से इलाके में पानी की कमी के चलते इलाका निवासियों की मांग पर विधायक संजय तलवाड़ पार्षद डॉ नरेश उप्पल ने नया टयूबल लगाने का उद्धघाटन किया। इस मौके पर तलवाड़ उप्पल ने कहा कि नया ट्यूबल लगने से इलाका निवासियों को पानी की किल्लत से काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर पाल शर्मा,मोहिंदर सिंह लसाड़ा,प्रधान मंगत राम,प्रधान चरनजीत शर्मा,अर्जुन सिंह,शमशेर सिंह,नीरज चोपड़ा,करनैल सिंह,विक्की पपीहा,हैप्पी,हरदीप सिंह,अमरनाथ पूरी,रणजीत सिंह,हरभजन लाल,पुष्पा रानी,सत्या देवी,किरण बाला, गुरमीत कौर,कृष्णा रानी,दर्शना रानी,जसबीर कौर,रमेश रानी,चन्द्र कला सहित इलाका निवासी उपस्थित थे।

 

55690cookie-checkवार्ड नं 12 में पार्षद डॉ नरेश उप्पल ने 60 के करीब लगवाई बुढ़ापा व विधवा पेंशन।
error: Content is protected !!